*गाँधी नाम आते हैं (मुक्तक)*
गाँधी नाम आते हैं (मुक्तक)
_________________________
हमेशा से मौहब्बत का जो, ले पैगाम आते हैं
उन्हीं दूतों में ईसा-बुद्ध-गाँधी नाम आते हैं
बहुत थक जाते हैं जब लोग, लड़ते-लड़ते आपस में
अहिंसा के ये जादूगर हैं, जो फिर काम आते हैं
—————————————
रचयिताः रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उ.प्र..)
मोबाइल 9997615451