ग़ज़ल : ( साथ-साथ चलता हूॅं )
ग़ज़ल : ( साथ-साथ चलता हूॅं )
••••••••••••••••••••••••••••••••
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
एक कदम तुम बढ़ो, एक कदम मैं बढ़ता हूॅं ।
इस रहस्यमई जीवन में साथ-साथ चलता हूॅं।।
क्या पता, किस मोड़ पे कब क्या हो जाए ।
यही सोच – सोच कर मैं तो सदैव डरता हूॅं।।
राहों में हर जगह तो ठोकरें ही ठोकरें हैं ।
जिससे चाहे, अनचाहे सदैव मैं लड़ता हूॅं।।
काॅंटे जो चुभ जाते पैरों में मेरे जहाॅं – तहाॅं।
उस चुभन के दर्द तो हर पल ही सहता हूॅं ।।
ये ज़िंदगी तो है ही नदी की धार की तरह ।
जिसमें अनवरत यूॅं ही दिशाहीन बहता हूॅॅं ।।
जीवन के इस रहस्य को तू जान लो “अजित” ।
संभल-संभल के चलने को सबसे ही कहता हूॅं।।
स्वरचित एवं मौलिक ।
अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 27-08-2021.
“””””””””””””””””””””””””””””
????????