ग़ज़ल – वो पल्लू गिराकर चले थे कभी,
दिन दिनांक : मंगलवार ३० अप्रैल २०२४
विधा : ग़ज़ल
बह्र: बहरे मुतक़ारिब मुसम्मन सालिम मक़्सूर
अरकान : फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़अल
मात्रा भार : १२२ / १२२ / १२२ / १२
वो पल्लू गिराकर चले थे कभी,
झुकाकर निगाहें मिले थे कभी !
जो देखा था उसने मिला कर नज़र
लबों पर हँसीं गुल खिले थे कभी !
बहुत ही था नाजुक वो पल हसीं
बिना कुछ कहे लब हिले थे कभी !
हमारी जुदाई का आलम ये था,
उन आंखो से आंसू ढले थे कभी !
हुई जो मुलाक़ात सब मिट गए
‘धरम’ के लिए जो गिले थे कभी !!
***
डी के निवातिया