गलत का परिणाम,
गलत करने वालों का ,
होता सदैव गलत है ,
इनकी आत्मा को ना ,
कभी सम्प्राप्ति चैन है।
गलत करने वाले मनुज ,
होते यहाँ संख्यातीत है ,
तभी तो नरक में आज ,
नितांत मनुज होते है।
आत्मा इधर – उधर भटकतीं ,
गलत करने वालों की है ,
अत्याचार, पाप, कल्ले, चोरी ,
हो रही गलत कृत्य है।
यह कृत्य बंद करो अब ,
हयात का कीमत समझो ,
ध्वंस को आह्वान ना दो ,
अपना हयात खुशहाल गढ़ालो।
✍️✍️✍️उत्सव कुमार आर्या