गर्म जल कुंड
मंडला-जबलपुर सड़क मार्ग पर स्थित नर्मदा किनारे
दूरी मात्र है सोलह किलोमीटर मंडला नगर से हमारे
प्रकृति का अनोखा स्थल यह गर्म जल कुंड
गूंँजता कलरव पंछियों का दिखते उनके झुंड
नर्मदा जी के पावन जल से घिरा तीनों ओर से
सुंदर मनोहारी वनों से घिरा कुंड चारों ओर से
अचरज कि तीस फुट ऊंचा कुंड , नर्मदा जल से
धरती से स्रोत बहता रहता , गर्म गंधकयुक्त जल से
इस जल में स्नान करने पर , मिट जाते हैं सभी चर्म रोग
नित्य प्रति आते , देखने व स्नान करने बहुत सारे लोग
कुंड तक जाने की पक्की सड़क बनी है
संभल कर जाना , चारों ओर वनस्थली घनी है
सौंधी-सौंधी खुशबू बिखेरती , बहती समीर मंद मंद
ओम् जो जन यहां आते , लेते वे भरपूर आनंद
ओमप्रकाश भारती ओम्
बालाघाट मध्यप्रदेश