गर्मी की छुट्टियां
गर्मी की छुट्टियां __
गर्मी की छुट्टी और गांव ननिहाल में जाना
बच्चों को मिल जाता जैसे कोई खजाना
कुछ दिन होगी खूब, मटरगश्ती मनमानी
आईसक्रीम, चुस्की, कुल्फी रोज है खानी
आईसक्रीम वाले का, रोज गली से गुजरना
घंटी की आवाज संग, तुकबंदियां भी सुनना
घंटी की आवाज से,नींद में भी उठकर दौड़ना
याद है अभी भी,चिल्लर/गेंहू से भी खरीदना
आइसक्रीम ठंडी मीठी लाल पीली रंगों वाली
चूस चूस कर होठों पर छा जाती थी लाली
चोकोबार,पिस्ता,कप या हैं कई आइसक्रीम
नानानानी को भाए, बस टूटीफ्रूटी आइसक्रीम
__ मनु वाशिष्ठ