गरीबों के आँखे नम कर गए
गरीबों की आँखें नम कर गए
★★★★★★★★★★★
दौड़ने वाले पहिए थम गए,
चलने वाले कदम रुक गए।
लाए हैं उन अमीरों ने इसको,
गरीबों की आँखें नम कर गए।
ये कैसी गुलामी में फंद गए,
बड़े-बड़े योद्धा भी इसे डर गए।
थका बुझा सहमा सा मजदूर,
जिसका जीवन पूरा बिखर गए।
घायल पंछी की तरह पंख टूट गए,
जीवन जीना दूभर हो गए ।
हालात से उनको डर नहीं,
दो वक्त रोटी के लिए तरस गए।
~~~~~~~~~~~~~~~
डिजेन्द्र कुर्रे “कोहिनूर”
पीपरभावना (छत्तीसगढ़)
मो. 8120587822