गंतव्य की ओर चले
शिशुकाल का वात्सल्य देखा
बचपन का खेला खेले
युवावस्था भोगी
उम्रदराज हो चले
आओ अब गंतव्य की ओर चले
संसार की चकाचौंध देखी
मोह माया में लिप्त रहे
इंद्रियों के बंधन में बंधे
मन के फेरों में फंसे
आओ अब गंतव्य की ओर चले
धन दौलत के नशे में रहे
वासना तृष्णा में उलझे
8400000 योनियों में घूमे
इस मायानगरी में भटक रहे
आओ अब गंतव्य की ओर चले