खिलिंगे फूल गुलशन में
खिलेंगे फूल गुलशन में
तुम पास आओ तो जरा
गुल फिर होगा गुलज़ार
प्यार जताओ तो जरा
तुम्हारी मेहरबानी में जिंदा है
माली बन प्यार दिखाओ तो जरा
मुरझा गया है गुलशन सारा
कभी पेश आओ तो जरा
जाने कितने बाग़ बगीचे तरसे है
खोई ख़ुशी वापिस लाओ तो जरा
बंजर धरती हो गयी है सारी
सूखे में पानी बरसाओ तो जरा
भूपेंद्र रावत
17/08/2017