खनन
प्रभु…..
आपने राम के रुप में
नर का अवतार लिया
ये अवतार था….
दशरथ की सोच का
रघुवंश के मोक्ष का ,
मनुष्यों के तारण का
रावण के संहारण का ,
कौशल्या के लालन का
प्रजा के पालन का ,
फिर क्यों आप
सीता के लिए
नर से साधारण नर बन गये
उनकी सारी व्यथा अनदेखी कर गये ,
खनन से उत्पन्न हुयी
आपके लिए ही सीता
और आप ही उनके
खनन का कारण बन गए ।
स्वरचित एवं मौलिक
( ममता सिंह देवा , 02/09/16 )