क्वारंटाइन मनाओ
पूर्व काल में रोम में
हुए महान एक संत
प्रेम से
वैलेंटाइन कहलाए
दुनिया में प्रेम का
संदेशा लाए
बोले बनो सामाजिक
दुनिया में प्रेम फैलाओ
लगकर गले ,साथ में
वैलेंटाइन मनाओ
कालांतर में फिर आया
चीन में एक अ संत
नाम उसका कोरोना
दुष्ट और बलवंत
बोला बहुत हो गया
प्रेम मिलन आलाप
इक दूजे से अब
दूर रहिए आप
जीना है यदि जगत में
सामाजिक दूरी लाओ
बहुत हुआ वैलेंटाइन
अब क्वारंटाइन मनाओ
अशोक सोनी
भिलाई