कोरोना से बचें बचाएं
–कोरोना से बचें बचाएं–
लॉकडाउन में घर में रहकर, तोड़ें कोरोना चैन।
सड़क बाजार बाहर न निकलें, न बाइक न ट्रैन।।
बीमारी से बचना है तो, सात्विक जीवन अपनाएं;
मदिरा-मांस तामसी चीजें, गुटखा करिए बैन।।
‘गर शंका हो कोरोना की, रहिए क्वारेंटेन।
जांच कराएं, नहीं छिपाएं, पता चले देन व्हेन।।
आप सुरक्षित राष्ट्र सुरक्षित, रहे सुरक्षित मानवता
खुशी नहीं दे सकते यदि तो, फिर क्यों देवें पैन।।
बाहर से जो लोग आ रहे, हो उनका स्कैन।
एसी, फ्रीज बंद ही रखें, भले चलाएं फैन।।
करें नहीं नादानी लाला, मुँह में मास्क लगाएं;
शादी-ब्याह में सिर्फ बाराती, फाइव-फाइव टैन।।
लैला मजनूँ पास बुलाएं, कहो डोन्ट इट कैन।
ज्यादा दिल का दर्द बताएँ, नीर बहायें नैन।।
अगर भावना में बह जाओ, रखिये दस फ़ीट दूरी;
पास न जाना दूर-दूर से, हो पुष्पों की रेन।।
नफरत वश मत बनें जानवर, रखें मानवता मैन।
अध्यात्म दर्शन अपनाएं, बौद्धिक जैसे जैन।।
आत्म शक्ति से दूर भगाएं, कोरोना को ‘कौशल’;
अगर न भागे लॉक लगाएं, कोशिश करें अगेन।।
????
कौशलेन्द्र सिंह लोधी ‘कौशल’ 9399462514