कोरोना में शादी
कविता – कोरोना में शादी
सरकार की कोरोना गाईड लाईन,
50 मेहमानों की अनुमति ।
बैंड़ बाजा , परिवार – मित्र मात्र बाराती ।।
शादी के मण्डप में
कोरोना संक्रमण से सन्नाटा हैं ।
ज्यादा भीड़ न हो ,
परिवार – मित्र को मिन्नतें करते हैं ।।
शादी समारोह में घबराहट हैं ,
गीनती करनेवाले संक्रमण से तेज
पकड़ने टपकते हैं ।
दूल्हा – दूल्हन , बाराती नागीन डान्स करते हैं ।
कोरोना का भी दिल आ जाकर,
सबकों प्यार से जक़डता हैं ।।
सभी मास्क पहनकर , सैनैटाईज करते है ।
सभी की ची – चहाट मुस्के से कम होती हैं ।
दो गज दूरी से पंडित जी सप्तपदी पढ़ते हैं ।
वरमाला पहनाकर , सभी आशीर्वाद वर-वधू देते हैं ।।
परिवार – मित्र भोजन के लिए बैठते हैं ,
स्वादिष्ट व्यंजन का भरपूर आनंद लेते हैं ।
तभी कोरोना की चेन न तुटे इसलिए,
कानून के रखवाले पूलिस भी पहूंचती हैं ।।
बेखौफ बिना मास्क फोटो खिचना,
50 से ज्यादा संख्या कर नियमों का उल्लंघन करना ।
फिर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करी,
सभी को याद आया पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा हैं ।।
सोशल मीडिया पर शादी समारोह खूब वायरल हो रहा ।
अब घर में ही सीमित लोगों की मौजूदगी में विवाह करेंगे,
अब भूल नहीं करेंगे ,
कोरोना संक्रमण भगाने योगदान देगें ।
… *** …..
@ Copyright
राजू गजभिये
लेखक एवं मार्गदर्शन
दर्शना मार्गदर्शन केंद्र
हिंदी साहित्य सम्मेलन
बदनावर जिला धार
पिन – 454660 मध्यप्रदेश
मोबाइल – 6263379305