कोई भी बहाना नही चलेगा
कोई भी बहाना नहीं चलेगा
************************
क़ोई भी बहाना नहीं चलेगा|
तीखा सा निशाना नहीं चलेगा|
वादा जो किया निभाया नहीं,
झूठा दो दिवाना नहीं चलेगा|
पास आओ जरा बतायेंगे हम,
दूरी पर बुलाना नहीं चलेगा|
कुछ करके दिखाओ जाने तुम्हें,
खाली बातें बनाना नहीं चलेगा|
सामने आ जाओ देखेंगे जरा,
यूं पीछे से गिराना नहीं चलेगा|
मैदान ए जंग में आ खेलें खेल,
धोखे से हैं हराना नहीं चलेगा|
नये ढंग जमाने के सीखो जरा,
तौर-तरीका पुराना नहीं चलेगा|
ख्वाबों में सजाया है मनसीरत,
भूल से भी भुलाना नहीं चलेगा|
*************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)