कोई तो नशा चाहिए
जीना हो जिंदगी को तो
कोई तो नशा चाहिए
जो सांसों को चलाए रखे
ऐसा एक नशा चाहिए।।
नशा शब्द बदनाम कर दिया
बुरा नशा करने वालों ने
नशा तो हर वो चीज़ है जिसके
बिना कोई रह नहीं सकता।।
कोई परिवार में पाता है वो नशा
तो कोई अपने काम में
कोई देखकर प्रियतम के नयन
तो कोई काम के दाम में।।
नशा कोई बुरी चीज नहीं
बुरा है बुरी चीज़ का नशा
जीना चाहते हो सुकून से
तो कर लो कोई तो नशा।।
जीवन होगा खुशियों भरा
जब होगा इसमें कोई नशा
जीवन होगा बेहतर जब होगा
बुरा नशा न करने का नशा।।
भूख से तड़प रही मां को
जब मिलती है दो रोटियां
दे देती है वो अपने बच्चों को
उसे भी तो ममता का नशा है।।
अपने जीवन को खतरे में डाल
ऊंची चोटियां चढ़ना भी नशा है
सारी सुख सुविधाएं छोड़कर
दूसरों के लिए जीना भी नशा है।।
हर किसी को नशा होना चाहिए
जीवन में कुछ करने का
आए कोई मुसीबत तो उससे
डटकर मुकाबला करने का।।