कोई झूठे वादें नही करता
कोई झूठे वादें नही करता
चाँद तारे तोड़ लाने की बात नही करता
आसमाँ की सुंदरता बढाते है जुगनु
मैं तुम बिन ज़ीने की बात नही करता
फ़रियाद जब भी की खुदा से बस तेरे लिए
तुझे अपना बताने से इनकार नही करता
कई रिश्तों की बुनियाद ही कच्ची होती है
मैं कच्ची लकड़ियों से आशियाँ बसाने की बात नही करता
नुमाईश नही है ये दिल का रिश्ता
सच्चे प्यार में नुमाईश की बात नही करता
जब बात हो दो आत्माओं के मिलन की
उस वक़्त जिस्मानी खेल की बात नही करता
तोड़ दे सारे बन्धन भूपेंद्र आसमाँ के
सच्चे प्यार में बन्दिशों की बात नही करता
भूपेंद्र रावत
5।01।2020