केजरीवाल की जीत
केजरीवाल की जीत
=============
=====केजरीवाल जी को जीत की बधाई
फेल सभी की हो गई, जितनी खेली चाल।
फिर दिल्ली में ठोक दी, तुमने अपनी ताल ।।
तुमने अपनी ताल ,बदल दी राजनीति ।
जीत गया है काम, हार गई अनीति ।।
कह “सागर” कविराय ,बदल दी तुमने दिल्ली ।
विरोधी दल की खूब ,उड़ रही देखो खिल्ली।।
=====बेखौफ शायर/ गीतकार /लेखक….
डॉ. नरेश “सागर”…9149087291