कुकुरमुत्ते
उग गए हैं दूर
झुरमुट में,कुकुरमुत्ते ।
गुलाबों को दे रहे हैं ,
चुनोती सिर तानकर ।।
भूल बैठे एक पल का ,
तुलतुला अस्तित्व है ।
होड़ उनसे ले रहे जिनका ,
प्रखर व्यक्तित्व है ।।
अकड़ अपने आप की ,
सर्वोपरि है, मानकर ।
गुलाबों को दे रहे हैं ,
चुनोती सिर तानकर ।।
गुलाबों को ज्ञात है ,
इनकी जो ओछी सोच है ।
क्षुद्रता लेकर जिएंगे ,
मति जिनकी पोच है ।।
मंजिलों की ओर बढ़ते ,
तथ्य इतना जानकर ।
गुलाबों को दे रहे हैं ,
चुनोती सिर तानकर ।।