किसान
किसान सबसे अलग ही पहचान
खेत जिसकी आन -बान – शान
जरूरत से ज्यादा मजबूर
सबसे ज्यादा परेशान
देश की आन- बान -शान
आज वही सबसे ज्यादा परेशान
सरकार बजट पास में रखते खास ध्यान
अन्नदाता का करें मान -सम्मान।
ऐसी व्यवस्था हो जाता
कम लागत में फसल ज्यादा और मुनाफा ज्यादा हो जाता
खुशी लहराते हुए खेतों को देखकर
ठीक उसी तरह जैसे बढ़ते बच्चे को देखकर खुशी से मां झूम उठती है।
अन्नदाता है महान करते मेहनत काम
किसान सबसे अलग ही पहचान
खेत जिसकी आन – बान -शान
करते पुण्य का काम।
_ डॉ. सीमा कुमारी
बिहार, भागलपुर ,दिनांक-8-4-022की मौलिक एवं स्वरचित रचना जिसे आज प्रकाशित कर रही हूं।