Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Mar 2018 · 3 min read

किसानों के लिए एक कविता

किसानों के लिए एक कविता
.
कैसी विडम्बना है यह
भारत एक विश्व शक्ति बन रहा है
और हमारे किसान
विवश है अपने जीवन को
समाप्त करने के लिए, भूखे प्यासे बेहाल
किसानों की फसलों का मूल्य
उतना भी नहीं मिल पाता, अब उन्हें
कि वो अपना भरण पोषण भी कर सकें
बिचौलिये खा जाते हैं बीच का
अन्न उपजाते हैं ये मेहनती किसान
और मौज उड़ाते हैं,
अन्न का भण्डार जमा किये व्यापारी।

इनकी इस भयंकर व्यथा से अनजान
सरकारों पदों पर अफसर और मंत्री पदों पर बैठे
ऍमएलऐ और एम् पी बढ़ाते जाते हैं
अपने भत्ते और पेंशनें और सुख सुविधाएँ
पर उनके बारे में कहाँ, सोच पाने को वख्त है भाई
जो देशों वर्षों से केवल पांच सौ – हज़ार पेंशन पाते हैं.

सरकारी कर्मचारी अगर, अनशन कर दें,
तो वेतन आयोग, तुरंत लागू हो जाते हैं,
बिना देखे समझे कभी भी, कि दूसरों को भी
मिल क्या रहा है, जीवन यापन के लिए
इन दुखी लाखों करोड़ों किसानों की संतप्त
आत्मा से निकलती, कराह की आवाज
राजनीतिज्ञों के कानों तक पहुँच कर भी
अनसुनी रह जाती है, जाने क्यों किसान भाई,
जब तुम्हारे उनके लिए, आंकड़े दिखा कर ही,
कर ली जाते हैं अपने अपने, कर्त्तव्य की इतिश्री भाई.

किसानों के लिए एक कविता दो खण्डों में – खंड. 01
.
जिन अपने किसानों के, नंगे फटे पावों को ,
देश में फूलों पर, रखना –और पूजना था,
जिन किसानों के प्रथम, नगर आगमन पर,
नगर के द्वारों को, नव पुष्पों से सजना था,
उनके आने पर, देश भर की, आंखें भर आई हैं,
सोगए लालबहादुर के साथ, इनके सपने भी भाई।
.
जो किसान सदियों से बस, सहता ही आया है,
उसे और अभी, कितनी दिनों सदियों तक,
उपेक्षाओं को यू हीं बस , सहते ही जाना है?
कब होगा नया सबेरा, इन सबके लिए भी?
कब सुखी बन पाएंगे, अपने ही गावों में ये,
कब इनके व्यथित, दुःख भरे जीवन में?
खिल सकेंगे, कुछ नव खुशियों के कुछ पुष्प?
कब तक इन्हें अभी और, यूँ ही भटकना होगा।
.
कब तक इनको अपना, सब कुछ खो कर भी,
मौन देखते रह कर, केवल आंसू पीना होगा,
कब तक ये किसान छले जाते रहेंगे हमेशा ही,
देखते रहेंगे बस, मूक बने, हम सब बेबस बस,
कब तक आंसूं पी कर, ये छाले गिनेंगे हर रोज?
.
देखो ज़रा कर्ज ले कर, ओ’ भाग जाने वालों,
तुम्हारी करनी से संतृप्त, अपने किसानों को,
कभी नहीं जागती – आत्मा तुम्हारी कभी भी?
कहाँ रखोगे ये सब धन, जब आत्मा भटकेगी,
अपने संग तुम तो, एक सूई न ले, जा पाओगे।
.
काश, देश के कर्णधार भी, समझ पाते ये भी,
जन आक्रोश सहना, अब सरल नहीं पहले सा,
इसीलिए गाँधी ने, पहले सुध ली थी, गावों की,
पर कहाँ ? नेता अपने, समझ पाते हैं ये सच भी,
लगे हुए हैं भारत को बस, आधुनिक बनाने में,
नहीं दिखता जो यतार्थ है और कडुवा हो सच है.
.
क्यों किसानों के पावों में, पुरे देश भर में ही,
है छालों, बिवाईयों ने है, अपना डेरा ही डाला,
क्यों आत्मदाह खोजता, रोज देश का किसान बेचारा,
क्यों तुम दंड नहीं दे पाते हो, इनके सूदखोरों को,
क्यों बैंक छोड़ देते हैं, बड़े कर्ज के भगोड़ों को,
और बलि चढ़ा देते हैं, छोटे नासमझ किसानों को
मजदूरों को, सामान्य जन को और गरीबों को?
.
इन किसानों की बुझती- टूटती उम्मीदों पे,अब है,
मंडराता केवल कर्ज का, या एक ही काला साया,
अभी समय है, बचा लो, इन सब दुखी जनों को,
तभी संवर सकेगा, सच्चे अर्थों में अपना भारत,
कहलायेगा सच में नेक और सच में महान भारत,
वरना लाख तुम चाहे जितना, राम मंदिर बनाओ,
इसका मतलब तुमने, समझा ही नहीं अपने राम को,
लाख करो तुम जतन, इसे आधुनिक बनाने का,
ये रहेगा दुखियारों और गरीब लोगों का ही भारत,
समझा नहीं अगर तुमने, राम की रामायण को.
.
इन्हीं फटी एड़ियों से सैकड़ों मील, पैदल चल कर ये,
आये हैं इतने सारे किसान, बूढ़े पुरुष और महीलायें भी,
आये आज, अपनी दुःख, व्यथाओं को हमें समझाने
नहीं जलाया कोई वाहन, नहीं फूंकी कोई बस, ट्रक भी,
रात में भी थके होने पर, चलते रहे ये सारे की सारे,
जिससे बच्चों की परीक्षा में न हो जाय, व्यवधान कोई
पढ़े लिखे नहीं ये, पर इन महाराष्ट्र के किसानों की समझ के
आगे, पूजा की थाली ले नमन करो, ओ’ भारत के वनमाली।
Ravindra K Kapoor
13th March 2018
महाराष्ट्र के मुख्या मंत्री देवेन्द्र फडणवीस बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इन शांति दूतों को अभी नाउम्मीद नहीं किया है और उनकी मांगे मानी.

Language: Hindi
314 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravindra K Kapoor
View all
You may also like:
लिखे को मिटाना या तो शब्दों का अनादर है या फिर भयवश भूल की स
लिखे को मिटाना या तो शब्दों का अनादर है या फिर भयवश भूल की स
*प्रणय*
इस आकाश में अनगिनत तारे हैं
इस आकाश में अनगिनत तारे हैं
Sonam Puneet Dubey
बाजार  में हिला नहीं
बाजार में हिला नहीं
AJAY AMITABH SUMAN
यह दुनिया समझती है, मै बहुत गरीब हुँ।
यह दुनिया समझती है, मै बहुत गरीब हुँ।
Anil chobisa
देख कर उनको
देख कर उनको
हिमांशु Kulshrestha
सूरज बहुत चढ़ आया हैं।
सूरज बहुत चढ़ आया हैं।
Ashwini sharma
अधिक हर्ष और अधिक उन्नति के बाद ही अधिक दुख और पतन की बारी आ
अधिक हर्ष और अधिक उन्नति के बाद ही अधिक दुख और पतन की बारी आ
पूर्वार्थ
बिछड़कर मुझे
बिछड़कर मुझे
Dr fauzia Naseem shad
हवेली का दर्द
हवेली का दर्द
Atul "Krishn"
बरखा रानी तू कयामत है ...
बरखा रानी तू कयामत है ...
ओनिका सेतिया 'अनु '
बावला
बावला
Ajay Mishra
प्रश्नों से प्रसन्न होते हो वो समझदार होते।
प्रश्नों से प्रसन्न होते हो वो समझदार होते।
Sanjay ' शून्य'
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
3903.💐 *पूर्णिका* 💐
3903.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
चार यार
चार यार
Bodhisatva kastooriya
बहुत  ही  खूब सूरत वो , घर्रौंदे  याद आते है !
बहुत ही खूब सूरत वो , घर्रौंदे याद आते है !
Neelofar Khan
जीवन के सफ़र में
जीवन के सफ़र में
Surinder blackpen
*साम्ब षट्पदी---*
*साम्ब षट्पदी---*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
Sometimes a thought comes
Sometimes a thought comes
Bidyadhar Mantry
मातु शारदे वंदना
मातु शारदे वंदना
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
ग़ज़ल सगीर
ग़ज़ल सगीर
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
चंदन का टीका रेशम का धागा
चंदन का टीका रेशम का धागा
Ranjeet kumar patre
रमेशराज की ‘ गोदान ‘ के पात्रों विषयक मुक्तछंद कविताएँ
रमेशराज की ‘ गोदान ‘ के पात्रों विषयक मुक्तछंद कविताएँ
कवि रमेशराज
मैं ज्यादा पूजा-पाठ में यकीन नहीं करता। मैं ज्यादा मंदिर जान
मैं ज्यादा पूजा-पाठ में यकीन नहीं करता। मैं ज्यादा मंदिर जान
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
काँच और पत्थर
काँच और पत्थर
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
कोई कमी जब होती है इंसान में...
कोई कमी जब होती है इंसान में...
Ajit Kumar "Karn"
प्यार
प्यार
Shriyansh Gupta
अभी अभी तो इक मिसरा बना था,
अभी अभी तो इक मिसरा बना था,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
स्पर्श
स्पर्श
Satish Srijan
"विकृति"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...