Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Mar 2018 · 3 min read

किसानों के लिए एक कविता

किसानों के लिए एक कविता
.
कैसी विडम्बना है यह
भारत एक विश्व शक्ति बन रहा है
और हमारे किसान
विवश है अपने जीवन को
समाप्त करने के लिए, भूखे प्यासे बेहाल
किसानों की फसलों का मूल्य
उतना भी नहीं मिल पाता, अब उन्हें
कि वो अपना भरण पोषण भी कर सकें
बिचौलिये खा जाते हैं बीच का
अन्न उपजाते हैं ये मेहनती किसान
और मौज उड़ाते हैं,
अन्न का भण्डार जमा किये व्यापारी।

इनकी इस भयंकर व्यथा से अनजान
सरकारों पदों पर अफसर और मंत्री पदों पर बैठे
ऍमएलऐ और एम् पी बढ़ाते जाते हैं
अपने भत्ते और पेंशनें और सुख सुविधाएँ
पर उनके बारे में कहाँ, सोच पाने को वख्त है भाई
जो देशों वर्षों से केवल पांच सौ – हज़ार पेंशन पाते हैं.

सरकारी कर्मचारी अगर, अनशन कर दें,
तो वेतन आयोग, तुरंत लागू हो जाते हैं,
बिना देखे समझे कभी भी, कि दूसरों को भी
मिल क्या रहा है, जीवन यापन के लिए
इन दुखी लाखों करोड़ों किसानों की संतप्त
आत्मा से निकलती, कराह की आवाज
राजनीतिज्ञों के कानों तक पहुँच कर भी
अनसुनी रह जाती है, जाने क्यों किसान भाई,
जब तुम्हारे उनके लिए, आंकड़े दिखा कर ही,
कर ली जाते हैं अपने अपने, कर्त्तव्य की इतिश्री भाई.

किसानों के लिए एक कविता दो खण्डों में – खंड. 01
.
जिन अपने किसानों के, नंगे फटे पावों को ,
देश में फूलों पर, रखना –और पूजना था,
जिन किसानों के प्रथम, नगर आगमन पर,
नगर के द्वारों को, नव पुष्पों से सजना था,
उनके आने पर, देश भर की, आंखें भर आई हैं,
सोगए लालबहादुर के साथ, इनके सपने भी भाई।
.
जो किसान सदियों से बस, सहता ही आया है,
उसे और अभी, कितनी दिनों सदियों तक,
उपेक्षाओं को यू हीं बस , सहते ही जाना है?
कब होगा नया सबेरा, इन सबके लिए भी?
कब सुखी बन पाएंगे, अपने ही गावों में ये,
कब इनके व्यथित, दुःख भरे जीवन में?
खिल सकेंगे, कुछ नव खुशियों के कुछ पुष्प?
कब तक इन्हें अभी और, यूँ ही भटकना होगा।
.
कब तक इनको अपना, सब कुछ खो कर भी,
मौन देखते रह कर, केवल आंसू पीना होगा,
कब तक ये किसान छले जाते रहेंगे हमेशा ही,
देखते रहेंगे बस, मूक बने, हम सब बेबस बस,
कब तक आंसूं पी कर, ये छाले गिनेंगे हर रोज?
.
देखो ज़रा कर्ज ले कर, ओ’ भाग जाने वालों,
तुम्हारी करनी से संतृप्त, अपने किसानों को,
कभी नहीं जागती – आत्मा तुम्हारी कभी भी?
कहाँ रखोगे ये सब धन, जब आत्मा भटकेगी,
अपने संग तुम तो, एक सूई न ले, जा पाओगे।
.
काश, देश के कर्णधार भी, समझ पाते ये भी,
जन आक्रोश सहना, अब सरल नहीं पहले सा,
इसीलिए गाँधी ने, पहले सुध ली थी, गावों की,
पर कहाँ ? नेता अपने, समझ पाते हैं ये सच भी,
लगे हुए हैं भारत को बस, आधुनिक बनाने में,
नहीं दिखता जो यतार्थ है और कडुवा हो सच है.
.
क्यों किसानों के पावों में, पुरे देश भर में ही,
है छालों, बिवाईयों ने है, अपना डेरा ही डाला,
क्यों आत्मदाह खोजता, रोज देश का किसान बेचारा,
क्यों तुम दंड नहीं दे पाते हो, इनके सूदखोरों को,
क्यों बैंक छोड़ देते हैं, बड़े कर्ज के भगोड़ों को,
और बलि चढ़ा देते हैं, छोटे नासमझ किसानों को
मजदूरों को, सामान्य जन को और गरीबों को?
.
इन किसानों की बुझती- टूटती उम्मीदों पे,अब है,
मंडराता केवल कर्ज का, या एक ही काला साया,
अभी समय है, बचा लो, इन सब दुखी जनों को,
तभी संवर सकेगा, सच्चे अर्थों में अपना भारत,
कहलायेगा सच में नेक और सच में महान भारत,
वरना लाख तुम चाहे जितना, राम मंदिर बनाओ,
इसका मतलब तुमने, समझा ही नहीं अपने राम को,
लाख करो तुम जतन, इसे आधुनिक बनाने का,
ये रहेगा दुखियारों और गरीब लोगों का ही भारत,
समझा नहीं अगर तुमने, राम की रामायण को.
.
इन्हीं फटी एड़ियों से सैकड़ों मील, पैदल चल कर ये,
आये हैं इतने सारे किसान, बूढ़े पुरुष और महीलायें भी,
आये आज, अपनी दुःख, व्यथाओं को हमें समझाने
नहीं जलाया कोई वाहन, नहीं फूंकी कोई बस, ट्रक भी,
रात में भी थके होने पर, चलते रहे ये सारे की सारे,
जिससे बच्चों की परीक्षा में न हो जाय, व्यवधान कोई
पढ़े लिखे नहीं ये, पर इन महाराष्ट्र के किसानों की समझ के
आगे, पूजा की थाली ले नमन करो, ओ’ भारत के वनमाली।
Ravindra K Kapoor
13th March 2018
महाराष्ट्र के मुख्या मंत्री देवेन्द्र फडणवीस बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इन शांति दूतों को अभी नाउम्मीद नहीं किया है और उनकी मांगे मानी.

Language: Hindi
326 Views
Books from Ravindra K Kapoor
View all

You may also like these posts

दो रुपए की चीज के लेते हैं हम बीस
दो रुपए की चीज के लेते हैं हम बीस
महेश चन्द्र त्रिपाठी
मैं नारी हूँ
मैं नारी हूँ
Sandhya Chaturvedi(काव्यसंध्या)
जब मरहम हीं ज़ख्मों की सजा दे जाए, मुस्कराहट आंसुओं की सदा दे जाए..
जब मरहम हीं ज़ख्मों की सजा दे जाए, मुस्कराहट आंसुओं की सदा दे जाए..
Manisha Manjari
अनपढ़ व्यक्ति से ज़्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति जातिवाद करता है आ
अनपढ़ व्यक्ति से ज़्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति जातिवाद करता है आ
Anand Kumar
"तोहफा"
Dr. Kishan tandon kranti
कोख / मुसाफिर बैठा
कोख / मुसाफिर बैठा
Dr MusafiR BaithA
सुकून
सुकून
PRATIBHA ARYA (प्रतिभा आर्य )
*दिल से*
*दिल से*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
ना तो कला को सम्मान ,
ना तो कला को सम्मान ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
दीप की अभिलाषा।
दीप की अभिलाषा।
Kuldeep mishra (KD)
, आंखों आंखों में
, आंखों आंखों में
Surinder blackpen
23/136.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/136.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
सुन्दरता
सुन्दरता
लक्ष्मी सिंह
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
इश्क लगातार तार तार है l
इश्क लगातार तार तार है l
अरविन्द व्यास
14. Please Open the Door
14. Please Open the Door
Santosh Khanna (world record holder)
अपनी हसरत अपने दिल में दबा कर रखो
अपनी हसरत अपने दिल में दबा कर रखो
पूर्वार्थ
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Neelofar Khan
🇮🇳एक जमाना था...🥹🥺
🇮🇳एक जमाना था...🥹🥺
Rituraj shivem verma
उसे दिल से लगा लूँ ये गवारा हो नहीं सकता
उसे दिल से लगा लूँ ये गवारा हो नहीं सकता
अंसार एटवी
**वो पागल  दीवाना हो गया**
**वो पागल दीवाना हो गया**
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
मुझे भूल गए न
मुझे भूल गए न
मधुसूदन गौतम
Thus Collapsed a Happy Town
Thus Collapsed a Happy Town
Sanjay Narayan
★डॉ देव आशीष राय सर ★
★डॉ देव आशीष राय सर ★
★ IPS KAMAL THAKUR ★
कश्ती तो वही है तो क्या दरिया बदल गया
कश्ती तो वही है तो क्या दरिया बदल गया
Kanchan Gupta
24) पनाह
24) पनाह
नेहा शर्मा 'नेह'
गुजरा कल हर पल करे,
गुजरा कल हर पल करे,
sushil sarna
संवेदना
संवेदना
संजीवनी गुप्ता
अनजाने से प्यार
अनजाने से प्यार
RAMESH SHARMA
एक घर मे दो लोग रहते है
एक घर मे दो लोग रहते है
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
Loading...