Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Jan 2023 · 10 min read

किरदार

बारहवीं का परीक्षा परिणाम आ चुका था । पास होने के बाद शहर के कॉलेज में दाखिला लेने की उत्तेजना समीर के मन में हिलौरे ले रही थी जो उसके चेहरे पर साफ साफ एक चमक के रूप में दिखाई भी दे रही थी ।(सुंदर नाक नक्श, गठीला शरीर, घने काले बाल, हल्की हल्की मूछें जो नवयुवक के आभा मण्डल पर चार चाँद लगा रही थी। समीर अपने आपको किसी हीरो से कम नहीं मान रहा था । उसका ज़िंदगी जीने का नज़रिया ही अलग था । मुँह फट, बिना सोचे विचारे किसी को कुछ भी कह देता कभी-कभी किसी को बुरा भी लग जाता तो कभी ये सोचने पर मजबूर कर देता था कि कुछ भी हो बंदा है साफ दिल का । उसके चेहरे और उसकी बातों में गजब का आकर्षण था जो किसी से भी थोड़ी देर बात करने मात्र में ही अपना मुरीद बना सकता था)
कॉलेज की पढ़ाई वह हॉस्टल में रहकर ही पूरी करेगा, समीर ने ये पहले ही तय कर लिया था । हालाँकि उसके पिताजी एक छोटे किसान थे। समीर पढ़ लिख कर कुछ बन जाये तो इस बिना आमदनी की खेती किसानी से पीछा छूटे जो उनकी कई पीढ़ियां बीतने के बाद भी उनके आर्थिक हालात नहीं सुधार सकी थी । ये उसके पिता का सपना था। समीर अपने माँ बाप से आशीर्वाद लेकर चल दिया अपनी नई मंजिल की तरफ़ जो थी उसका कॉलेज उसका भविष्य ।
जैसे तैसे उसने सारी व्यवस्थाएं भी कर ली थी ।
कॉलेज में उसने कई दोस्त बना लिए थे, पढ़ाई भी वह मन लगा कर करता था। फिर भी उसे किसी की तलाश थी। शायद कुछ खालीपन था जो अब भी उसको सता रहा था।
कॉलेज के कुछ दिन यूँ ही मस्ती मजाक और पढ़ाई करते हुए निकल गए।
तभी एक दिन समीर की ज़िंदगी में एक आहट ने दस्तक दी, नायरा हाँ नायरा नाम था उसका, सुंदर गेहुआँ रंग, सुडौल शरीर, बड़ी बड़ी आँखें, आकर्षक छवि, बोलने में भी स्पॉट उच्चारण । वह कॉलेज में नई थी। दिखने में पहली नजर में ही समीर को
नायरा में एक अजीब सा खिंचाव और अपनापन सा लगा। परन्तु नायरा तो अपनी नाक पर मक्खी तक भी नहीं बैठने देती थी वह कहाँ किसी को इतनी आसानी से भाव देनी वाली थी। बहुत दिन बीत गए, अब समीर और नायरा के बीच सिर्फ कुछ हल्की फुल्की बातचीत शुरु हो गई थी।
समीर का खालीपन शायद कुछ कम होने लगा था। नायरा से बात करना उसे अच्छा लगता, परन्तु नायरा उसे कम ही आँकती थी। समीर इस बात से अनजान था।
कॉलेज की गर्मी की छुट्टियाँ हो चली थी । समीर होस्टल से अपने घर, गाँव में आ गया था। हर वक्त खुश रहने वाला लड़का अब गाँव आकर उतना खुश नहीं दिख रहा था। वह सुबह से शाम खोया – खोया सा रहने लगा, जैसे कि उसका कुछ गुम हो गया हो ।
कॉलेज के उन हँसी पलों से अपना ध्यान हटाने के लिए कभी वह घर के काम में लग जाता तो कभी दोस्तों संग वक्त बिताने का निरर्थक प्रयास करता । परन्तु वह हँसी चेहरा उसकी आँखों से छूट नहीं रहा था और यह जुदाई उसे तन्हाई बनकर खाये जा रही थी ।
जैसे तैसे छुट्टियाँ खत्म हुई कॉलेज में क्लासें फिर शुरु हुई। पहले ही दिन नायरा से बात करने की तड़प समीर के चेहरे पर साफ साफ झलक रही थी। नायरा भी अब समीर से पहले से ज्यादा बातें करने लगी थी । समीर के मन में लड्डू से फूट रहे थे । अब उसे मन ही मन लगने लगा था कि नायरा भी उसे चाहने लगी है। परन्तु ये खुशी बहुत ज्यादा देर तक नहीं रुक सकी । एक दिन समीर क्लास में वक्त से पहले ही पहुँच गया और नायरा के आने की बाट जोहने लगा। परन्तु नायरा तो अक्सर पूरे समय पर ही क्लास में आती थी । आज शायद कुछ खास बात हों यह सोचकर समीर मन ही मन खुश हो रहा था। अचानक नायरा के कदमों की आहट सुनाई दी और कमरें के दरवाजे से ही वह वापिस मुड़ गई। शायद कारण था क्लास में समीर का अकेले होना ।
यह अचानक इतना जल्दी हुआ कि समीर उस वक्त कुछ समझ ही नहीं पाया। पर धीरे धीरे सारी तस्वीरें शीशे सी साफ हो गई। जो ख़्वाब समीर नायरा को लेकर देख रहा था वो कभी पूरे होने वाले नहीं थे । मन दुखी जरूर हुआ पर दिल अभी हार मानने वाला नहीं था। चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए समीर क्लासरूम से बाहर निकल गया। अब दोनों के बीच कभी कभी ही बातें होती और होती तो भी बातों में वो अपनापन नहीं रहा। दिन बीत रहे थे, समीर के वो सपने जो कॉलेज शुरु होने के साथ उसकी आँखों ने देखे थे और उन सपनों में जिसमें अब नायरा भी शामिल हो चुकी थी,वो समय के साथ अब टूट रहे थे। अब कॉलेज में समीर का दम घुटने लगा था । उधर नायरा का जीने का ढंग अलग ही था, वो समीर के हालात से बेखबर अपने दोस्तों में खुश रहती थी। कड़ी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती थी, जिसके लिए वो रात दिन मेहनत भी करती थी ।
समीर की प्रेम कहानी अभी भँवर में ही थी के अचानक उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा और उसे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर नॉकरी करनी पड़ गई। उसका कॉलेज बीच में ही छूट गया । समीर के सारे सपने अधूरे रह गए और उसने अपने जज़्बात दबा लिए।
एक लंबा अरसा बीत गया, सब कुछ सामान्य हो चला, तभी एक दिन समीर के फ़ोन की घंटी बजी और सामने से एक सुरीली सी आवाज़ आती है “कैसे हो समीर”। आवाज़ समीर को जानी पहचानी सी लगी।
समीर कुछ समझ पाता उस से पहले ही अगला सवाल आता है “भूल गए क्या?”
ये नायरा की आवाज़ थी।
एक ही पल में पिछली सारी बातें समीर की आँखों के सामने घूम गई।
“मैं ठीक हूँ,आप बताओ ?” हकलाती सी आवाज़ में समीर ने नायरा के सवाल का जवाब दिया। वह कुछ समझ पाता उस से पहले सवालों की बौछार हो गई । इतने दिनों से कोई फ़ोन नहीं किया कोई बात नहीं की आखिर क्यों?
“बस यूँ ही समय नहीं मिला, बात को लपेटते हुए” समीर ने कहा
“मुझे नहीं पता अब हम बात करते रहेंगे । मुझे अच्छा लगता तुमसे बात करना । तुम्हारे जाने के बाद तुम्हारी बहुत याद आती है” नायरा ने प्यार जताते हुए कहा ।
मैं नहीं कर सकता बात वात समीर ने थोड़ी कठोर आवाज़ में कहा
क्यों ? नायरा ने हैरानी से पूछा।
“बस नहीं करनी तुमसे बात” समीर ने फिर दोहराया (शायद समीर नायरा के पिछले अनुभव को महसूस कर रहा था )
पर नायरा कहाँ मानने वाली थी अपनी प्यारी बातों से समीर को बात करने के लिए राजी कर लिया। समीर के ज़ज़्बात एक बार फिर परवान चढ़ने लगे। फिर क्या था गिले शिकवे शिकायत गुस्सा क्या क्या नहीं हुआ दोनों के बीच । कहानी एकदम से बदल सी गई। बीते दिनों समीर का साथ न होना नायरा को खलने लगा था, उसकी तड़प दूध के उबाल सी बन रही थी। उदास मन से अपनी मायूसी बार बार जता रही थी। बातों बातों में आखिर नायरा ने स्वीकार कर ही लिया कि समीर उसका बहुत अच्छा दोस्त है और जिसे वह कभी खोना नहीं चाहती थी।
अब बातों का समय कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था। हर रोज दोनों की घंटों बातें होने लगी थी। एक दूसरे से अपनी बातें, नोंक – झोंक और खूब सारी चर्चा होती थी। ऐसे ही कुछ दिन बीत गए । दोनों में अब लड़ाई झगड़े भी होने लगे थे। रूठना – मनाना, कई कई दिन बात न करना और फिर अपने आप मान जाना। दोनों को आदत लग गई एक दूसरे से बात करने की। अब रह ही नहीं पाते थे दोनों । एक दिन भी बात न हो तो तड़पने लगते थे।
एक दिन नायरा ने बातों ही बातों में समीर से पूछ लिया “तुम इतना प्यार क्यों करते हो मुझसे ?” नायरा के मुँह से अचानक ये बात सुनकर जैसे समीर को कई वोल्ट के करंट के झटके एक साथ लगे हों । इतने दिनों से जो बात दिल में दबाए बैठा और कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था वही बात नायरा ने एक बच्चे की तरह अनजाने में एक झटके में ही बोल दी।
समीर भी ना नहीं कर पाया। जो चाहा था वही तो हो गया था । इसी बीच नायरा ने उसके साथ एक कप में ही साथ साथ चाय पीने की बात कहकर दबी पड़ी सारी उम्मीदों को फिर से हराभरा कर दिया । अब प्यार मुहब्बत पर भी उनकी बातें होने लगी ।परन्तु कहानी अभी खत्म नहीं हुई थी । किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था । किसी बात को लेकर दोनों में फिर झगड़ा हो जाता है। इस बार नायरा के तेवर अलग थे कुछ ज्यादा ही बोल दिया । ये उसका अंहकार बोल रहा था । वो समीर को कठपुतली बनाना चाहती थी जो जब चाहे करवा लें जैसे चाहे रखे। क्योंकि वो समीर के निश्छल प्रेम को समीर की कमजोरी मान रही थी। नायरा
समीर को बहुत हल्के में लेने लगी थी ।
अब ये बातें समीर भी समझने लगा था। परन्तु दिल से मजबूर वह नायरा को कुछ भी नहीं कह पा रहा था । समीर भी अब सिर्फ इसलिए बातें कर लेता था क्योंकि नायरा को अपना मन बहलाना होता था। समीर धोखे का शिकार हो चुका था ये बात अब वो पूरी तरह से समझ गया था कि वो सारी प्यार भरी बातें वो झूठे दिलासे और किसी को दुख न पहुंचने के खयाल सब फरेब था । पर उसे कहता नहीं था बस कड़वा घूट पी जाता था ।
कल नायरा का जन्मदिन था समीर उसको कोई अच्छा सा उपहार देने की सोच रहा था कि तभी नायरा का फोन आता है । घर पर पार्टी की कहकर उसे घर बुलाती है । समीर अभी भी उम्मीद रखता है कि सब ठीक हो जाएगा और हम पहले जैसे हो जाएंगे।
अगले ही दिन ट्रैन पकड़ कर पहुँच जाता है वह नायरा से मिलने उसके शहर।
आज समीर भी आर पार के मूड में था । या तो वह नायरा को अपना बना लेगा या हमेशा हमेशा के लिए उसकी जिंदगी से चला जाएगा । सोचते सोचते रेलवे स्टेशन से बाहर निकल आता है कि फोन पर मैसेज की बीप सुनाई देती है ये नायरा का मैसेज था किसी सुंदर लड़के की तस्वीर थी ।
“बताओ कैसी लगी फ़ोटो ?” “अच्छी है” समीर ने साधारण सा जवाब दिया।
“सच बताओ कैसी लगी” नायरा ने जोर देकर पूछा
समीर ऑटो की तरफ चल पड़ा
तभी फोन की घंटी बजती है फ़ोन उठाते ही नायरा चिल्लाकर बोली। इतना वक्त वो भी मेरा जवाब देने में । अब नायरा का गुस्सा और भी बढ़ गया था। ये मेरे होने वाले पति देव की फ़ोटो है
समीर हड़बड़ा सा गया पति देव ?
ये क्या बोल रही हो ? तुम और किससे शादी कर रही हो हैरानी से पूछा
अरे बुद्दु!
सारे सरप्राइज का सत्यानाश कर दिया । लड़का NRI है और बहुत पैसे वाला है । आज मेरे जन्मदिन पर हमारी सगाई है। बात काटते हुए समीर बोला पड़ा और मैं मेरा क्या होगा? तुम तो मुझसे प्यार करती थी ना ?
फिर शादी किसी और से कैसे कर सकती हो ?
अरे नहीं हम तो सिर्फ दोस्त थे प्यार थोड़े न करती थी मैं तुझसे अब नायरा कुछ डरी हुई सी बोल रही थी। सिर्फ दोस्त थे ? समीर के चेहरे का रंग पूरी तरह से उतर गया था।
तू मेरी कितनी केयर करती बातें करती थी और बात न हो तो अब भी तड़प उठती हो क्या ये तुम्हारा प्यार नहीं था?
बातें करना प्यार नहीं होता नायरा बात को लपेटते हुए बोली। बात तो तुम भी बहुत करते थे फ़ोन पर और जाने किस- किस से? तो क्या तुम सबसे प्यार करते हो? ये सवाल कम इल्ज़ाम ज्यादा था ।
अब समीर को कुछ भी नहीं सूझ रहा था वह एकदम सुन हो चुका था।
समीर एक प्रयास और करता है नायरा को समझाने का पर नायरा अपनी जिद पकड़कर बैठ गई। मेरी शादी मेरे घर वालों की मर्जी से होगी वो जहाँ चाहे मैं वहीं शादी करूँगी। ( हालांकि इसमें उसके घर वालों की मर्जी कम नायरा की दिलचस्पी ज्यादा लग रही थी)
मानों आसमान गिर गया हो और जमीन फट गई हो ।
उधर नायरा फ़ोन पर कहती है कि “उसका फोन आ गया है अब तुम्हारा फोन काटना पड़ेगा ।”
और हाँ तू आ रहा है ना मेरी सगाई पर ? यह कहकर नायरा फोन रख देती है।
इससे बुरा दिन समीर की ज़िंदगी में पहले शायद कभी नहीं आया था। जिस दिन को वो खास बनाना चाहता था वही दिन उसके लिए सबसे खराब साबित हुआ।
समीर अंदर तक टूट चुका था पाँव पत्थर के समान हो गए थे। उसे ये किसी फिल्म की कहानी जैसी लग रही थी । जो फिल्मों में होता है ठीक वैसा ही उसके साथ हो रहा था।
फ्लैस बैक से लेकर अब तक की सारी कहानी उसकी आँखों के सामने तैरने लगी थी। उसे अब पता था इससे नायरा को कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।
समीर वापसी का टिकट लेकर अपने घर आने के लिए ट्रेन की तरफ आ रहा था ।
उसे समझ आ गया था कि जो कहानी वो जी रहा था असल में वो उस नायक का किरदार था ही नहीं। नायरा के लिए तो अब भी दिल से दुआएं ही निकल रही थी।
उसके जन्मदिन का गिफ्ट समीर के हाथों में अब बोझ सा बन गया था । अचानक उसे स्टेशन पर एक छोटी सी प्यारी लड़की जो अपने अपँग बाबा के साथ भीख माँग रही थी वही उसे नायरा जैसे ही लगती है। बल्कि नायरा से भी ज्यादा अच्छी लगती है । समीर अपने मन की नायरा को उस छोटी सी गुड़िया से कहीं तुछ पाता है और अपने हाथ में लिया हुआ टेडी बियर उस वास्तविक नायरा की तरफ बढ़ा देता है । जल्दी से ट्रैन की तरफ चल पड़ता है और
ट्रैन पटरी पर दौड़ने लग जाती है। प्लेटफार्म पर लिखा हुआ नायरा के शहर का नाम धीरे धीरे धुंधला होने लगता है समीर की आँखों से भी और उसके मन से भी ।
-सागर

Language: Hindi
2 Likes · 300 Views

You may also like these posts

मुक्तक
मुक्तक
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
तुम्हारे प्यार से ही सब कुछ मुझे सौगात मिला !
तुम्हारे प्यार से ही सब कुछ मुझे सौगात मिला !
पूर्वार्थ
संवेदनशील हुए बिना
संवेदनशील हुए बिना
Shweta Soni
तो जानो आयी है होली
तो जानो आयी है होली
Satish Srijan
परिंदा
परिंदा
VINOD CHAUHAN
गीत- हरपल चाहूँ तुझे निहारूँ...
गीत- हरपल चाहूँ तुझे निहारूँ...
आर.एस. 'प्रीतम'
विषय - स्वाधीनता
विषय - स्वाधीनता
DR ARUN KUMAR SHASTRI
बचपन और बुढ़ापे का सच हैं
बचपन और बुढ़ापे का सच हैं
Neeraj Agarwal
सामाजिक न्याय
सामाजिक न्याय
Rahul Singh
ग़म नहीं
ग़म नहीं
Surinder blackpen
*स्वच्छ गली-घर रखना सीखो (बाल कविता)*
*स्वच्छ गली-घर रखना सीखो (बाल कविता)*
Ravi Prakash
वर्ण पिरामिड
वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
दोहा त्रयी. . . .
दोहा त्रयी. . . .
sushil sarna
पत्रकार दिवस
पत्रकार दिवस
Dr Archana Gupta
वो बस सपने दिखाए जा रहे हैं।
वो बस सपने दिखाए जा रहे हैं।
सत्य कुमार प्रेमी
इंसान को पहले इंसान बनाएं
इंसान को पहले इंसान बनाएं
Jyoti Roshni
..
..
*प्रणय*
चुप्पी!
चुप्पी!
कविता झा ‘गीत’
उसकी मर्ज़ी पे सर झुका लेना ,
उसकी मर्ज़ी पे सर झुका लेना ,
Dr fauzia Naseem shad
झूठ की लहरों में हूं उलझा, मैं अकेला मझधार में।
झूठ की लहरों में हूं उलझा, मैं अकेला मझधार में।
श्याम सांवरा
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा।
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा।
अनिल "आदर्श"
साँझ- सवेरे  योगी  होकर,  अलख  जगाना  पड़ता  है ।
साँझ- सवेरे योगी होकर, अलख जगाना पड़ता है ।
Ashok deep
अंताक्षरी पिरामिड तुक्तक
अंताक्षरी पिरामिड तुक्तक
Subhash Singhai
एक बात हमेशा याद रखिए जब किसी की ग़लती करने पर गुस्सा आये तो
एक बात हमेशा याद रखिए जब किसी की ग़लती करने पर गुस्सा आये तो
pratibha Dwivedi urf muskan Sagar Madhya Pradesh
Thoughts are not
Thoughts are not
DrLakshman Jha Parimal
सांसें स्याही, धड़कनें कलम की साज बन गई,
सांसें स्याही, धड़कनें कलम की साज बन गई,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
है भरम कि तेरी दंभलालसा सिंचित करने को चरणो में गिर जाउंगा।
है भरम कि तेरी दंभलालसा सिंचित करने को चरणो में गिर जाउंगा।
शशि "मंजुलाहृदय"
"जीवन के लिए"
Dr. Kishan tandon kranti
आपस की गलतफहमियों को काटते चलो।
आपस की गलतफहमियों को काटते चलो।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
जन्म प्रभु श्री राम का
जन्म प्रभु श्री राम का
इंजी. संजय श्रीवास्तव
Loading...