काली घटा
खुले आसमान में बादलों का उमड़ना
सभी जीवों को गर्मी से राहत पहुंचाना
मानो बादलों का बदलीं रूपी मुस्कान,
बुन्दो के रुप में शीतलता प्रदान करना
सबको ठन्डे मौसम का एहसास होना।
मन्द-मन्द सर्द हवाएं रह-रह बहना।
काली-काली घटा नभ में छा जाना,
तन-मन को एक नयी उमंग पहुँचना॥
©️ रमेश कुमार सिंह रुद्र®️