कान्हा तेरी मुरली है जादूभरी
#कान्हा तेरी मुरली है जादूभरी
________कान्हा तेरी मुरली है जादूभरी,
______धरती गगन मधुर तान जादू हुई ।
_______________कान्हा तेरे मुरली ने,
_________लुटा चैन मेरी निंदिया उडाई।
_________तब तक चैन ना आये कान्हा,
________बन्सी को तुने अधर ना लगाई।
___________मेरे नयन धूंडे तुझे मोहन,
___बासुरीयां तेरी सुनने दौडी चली आई।
______________ओ मेरे बाँके बिहारी,
_____तेरे मुरली की तान सुनने मै आई।
____संग रहे नंदलाला सदह तेरे बासुरी,
___________हिरनी ने ये आस लगाई।
_____________जादूभरी मुरली से तेरी,
पंछी नदियां पवन के झोकों में बहार आई।
_______________मुरली पर तेरे डोलने,
____मै कबसे खड़ी साथ मेरे सखियाँ आई।
_______तुमसा जादूगर मैंने और ना पाया,
________मुरली का मोह मैं रोक ना पाई।
________तेरी मुरली ने मुझपे किया टोना,
___________अवाज बन्सी की दवा हुई।
_________कान्हा तेरी मुरली है जादूभरी,
_______धरती गगन मधुर तान जादू हुई ।
स्वरचित मौलिक अप्रकाशित
कृष्णा वाघमारे, जालना, महाराष्ट्र