कांच का मरुस्थल
यह
कांच का मरुस्थल
कांच के दानों से बना
चमक रहा एक
शीशे सा
पांव जो इसपर पड़ा
तो यह चटका और
मेरा पांव इसमें धंसा
जख्मी कर दिया
इसकी खूबसूरती ने मुझे
इसके हुस्न के जाल में
फंसकर
मुझे देखा जाये तो
कुछ भी न मिला
मेरी आवाज भी
दूर दूर तक गूंजी पर
मेरे कदमों के निशानों को
छूकर गुजरता
कोई पीछा करता
मेरा हमशक्ल
मेरा हमकदम
मेरा हमनशीं
मुसाफिर भी न मिला।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001