कह दूँ बात तो मुश्किल
ग़ज़ल
जो हुई ना मुलाकात तो मुश्किल
सबसे सच कह दूँ बात तो मुश्किल
चाहते हैं उन्हें दिलों जां से हम
कर बयां दूँ ये हालात तो मुश्किल
गुनगुना हम रहे हैं जिन्हें वर्षों से
होंठ पर आ गए नगमात तो मुश्किल
जो किसी के सामने याद में उनकी
आँख से बरसे बरसात तो मुश्किल
रात दिन बीतते कैसे तनहा अब
जो दिखा दूँ ये हालात तो मुश्किल
दुनिया ने हैं दिए जख्म गहरे जो
अब बता दूँ ये आघात तो मुश्किल
हाँ छुपा कर रखे हैं जमाने से
खुल गए दिल के जज्बात तो मुश्किल
डा. सुनीता सिंह ‘सुधा’
22/9/2022
वाराणसी ,”©®