कसौटी
कसौटी क्या है?
परिंदों ने कहा, उड़ान भरना ही कसौटी है।
नाविक ने कहा, लहरें चीरना ही कसौटी है।
पर्वतों ने कहा, ऊंचाई छूना ही कसौटी है।
गुलाब ने कहा, कांटो के बीच खिलना ही कसौटी है।
मौसम ने कहा, समय के साथ रुख बदलना ही कसौटी है।
चांद ने कहा, शीतल होना ही कसौटी है।
जुगनू ने कहा, तिमिरता में प्रकाशवान होना ही कसौटी है।
गुरुर ने कहा,। संपूर्णता हासिल करना ही कसौटी है।
किस्मत ने कहा, तकदीर की लकीर बदलना ही कसौटी है।
शिक्षक ने कहा, सही मार्गदर्शन कर जीवन की हर परिस्थिति में खरे
उतरनाा ही कसौटी है।
कवि ने कहा, युगों – युगों तक शाशवत रहना ही कसौटी है।
निगाहों ने कहा, दूसरे की दृष्टिकोण की समझ रखना ही कसौटी है।
शायर ने कहा, अंतर्निहित भावनाओं का उत्तेजना कर जीवन का
सौंदर्यीकरणण ही कसौटी है।
मौलिक और स्वरचित
स्तुति कुमारी
(Astuti Kumari)
मोतिहारी, बिहार।