जनता कर्फ्यू
वीर छंद आधारित गीतिका
★★◆◆◆●●★★◆◆◆●●●★★◆◆◆★★
रोग भयानक कोरोना का, मचा रहा जग में उत्पात|
त्राहि-त्राहि है जनमानस में, बिगड़े है सबके हालात|
मंदिर-मस्जिद चर्च दुकानें, बंद हुए सारे बाज़ार,
विद्यालय, कॉलेज,सब ऑफिस,बंद सभी हैं यातायात|
कौई भी बाहर मत जाना, घर में खुद को रखना बंद,
कर्फ्यू को अपनाना तुम सब,एक दिवस की ही है बात|
हाथ मिलाना नहीं किसी से,करो नमस्ते सबको आप,
बार-बार हाथों को धोना,रहें सँभल कर सारे गात|
दवा नहीं हैं कोरोना की, कर्फ़्यू ही है उचित उपाय,
सूझबूझ से करें निवारण, मिटे संक्रमण का आघात
मोदी जी ने दिया हमें जो,सब मिल अपनाये निर्देश,
तभी मिलेगी जनता समझो, कोरोना से शीघ्र निजात|
-लक्ष्मी सिंह
नई दिल्ली