करो न भरपूर प्यार
आ जाओ न ये दिल-ए-करार।
आओ न करो हमसे भरपूर प्यार ।
कहने की आज कोई जरूरत नही ।
आओ न कर लो तुम विहार ।
एक तेरे प्यार के अलावा धरा पर रखा क्या है ।
आओ न मेरे पास क्या करते हो विचार ।
आ जाओ न ये दिल -ए-करार ।
आओ न करो हमसे भरपूर प्यार ।
दिल मे तङप है तुझपे मेरी नजर है ।
जाने तुझे क्या खबर है ।
आओ न कर दो आज स्वप्न को मेरे साकार ।
आज लुटाऊंगी तुझपे प्यार अपार ।
सारा तन सिहर उठता है ।
तुझसे न जाने क्या कहता है ।
पर है कि समझने को नही हो तुम तैयार ।
आ जाओ न दिल -ए-करार ।
आओ न करो हमसे भरपूर प्यार ।
मान चुकी हूं तुझको मै तो अपना सजना ।
सारी रात मै देखु तेरा ही तो सपना ।
कैसा ये दिलो मे है छाया ये खुमार ।
आ जाओ न दिल-ए-करार ।
आओ न करो हमसे भरपूर प्यार ।
Rj Anand Prajapati