करें उन शहीदों को शत शत नमन
करें उन शहीदों को शत शत नमन
जिन्हें सबसे प्यारा था अपना वतन
न ईसाई हिन्दू मुसलमान थे
वो तो सिर्फ भारत की संतान थे
वतन प्रेम ही जिनका ईमान था
लहरता तिरंगा ही पहचान था
जिन्होंने खिलाया ये हँसता चमन
करें उन शहीदों को शत शत नमन
लुटा दी जवानी वतन के लिए
लिखी हर कहानी वतन के लिए
वतन के लिए जो जिये अरु मरे
नहीं दुश्मनों से ज़रा जो डरे
किया देश के नाम तन और मन
करें उन शहीदों को शत शत नमन
रगों में बसा जिनके बस जोश था
ज़ुबां पर हमेशा विजय घोष था
पहन कर बसंती वसन जो लड़े
वतन के लिए हँसते फाँसी चढ़े
तिरंगा चुना था जिन्होंने कफ़न
करें उन शहीदों को शत शत नमन
31-01-2023
डॉ अर्चना गुप्ता