कभी जिए होते आकाश में
कभी बेशक जिए होते आकाश में
तो खुलकर जिए होते
जीने की आरजू पर
पहली बूँद लिए होते
तो भीग जाते खुशियों की झामाझोर में
उन्हें बादलों से छीन लिये होते ।
काली घटाओं का गुरुर तोड़
उनसे भी गरज छीन लिये होते ।
फिर भूल जाते हवाओं का वेग
हवाओं संग बह लिये होते,
ना गिरने का डर, ना टकराने का,
खुले आसमान में थोड़ा बहक लिये होते।
जैसे, सूरज छव में
उसका रंग दिखता है
पर वो रंग चाहें जहाँ, वहाँ बिखरता है
कुछ ऐसा ही करें,
कि अपनी भी एक छवि बने
कि चाहें रहे आसमान में
पर जमीनों से ख्वाहिशें उड़ें ।
जैसे नये कपोलों की बातें सुनी हैं,
अभी- अभी घाम गुनगुनी है,
तो जी उठे इसी मंजर में
तूफान की खामोशी का क्या ख्याल करें,
जाएंगे हवाओं के साथ
खुले छोर की तरफ
भला उड़ानों पर भी क्या सवाल करें।
रहना है पास-पास,
तो बादल दूर क्यों हैं?
मेरे घर का पग-पग, इतना मजबूर क्यों है?
बंजर हो जाती हैं ज़मीनें
इसलिए आसमान में रहना है
गरजते हैं धुंधलाते बादल
उनसे ज़मीन को तरना है।
उलझना नहीं, ये तो चाहतों की बातें हैं
मन को टटोलती, उनसे उभरती बातें हैं।
पर हो ऐसा, मनोभाव के जैसा
तो थोड़ा खबर लिए होते,
अगर भूलना ही है जमीन को,
तो गगन का घर यादों में लिए होते
जिए होते कभी आकाश में
तो नभ को लिए होते,
उनके सहारे जमीं नापते
उनके सहारे बूंद-बूंद भी,
दरिया भर लिए होते।