कठवा
‘कठवा’ – छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति, साहित्य वाचस्पति द्वारा रचित 55वीं कृति एवं ग्यारहवाँ कहानी संग्रह है। इसमें कुल 25 कहानियाँ संग्रहित हैं। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ संवाद के माध्यम से प्रकाशित ‘कठवा’ में नीति, न्याय, दर्शन, वैराग्य, प्रेम, वीरता, संस्कृति और परम्पराओं के इन्द्रधनुषी रंग विद्यमान हैं।
‘कठवा’ – छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह में जीवन-जगत की वास्तविकताओं तथा मानवीय रिश्तों में समाहित अपरिमित दर्द को बखूबी उकेरा गया है। इसमें संकलित सभी कहानियाँ उद्देश्यपरक, प्रेरक, मनोरंजक तथा ज्ञानवर्धक हैं। यह संकलन विद्यार्थियों, शोधार्थियों सहित सभी पाठकों के लिए काफी उपयोगी है।