“औरत हूँ, मैं नारी हूँ”
औरत हूँ, मैं नारी हूँ……………
आगाज़ हूँ अंजाम भी
चट्टान सी मैं भारी भी,
क़ायनात पूरी समा जाये
है मुझमें इतनी ख़ुमारी भी।
****
औरत हूँ, मैं नारी हूँ…………
समर्पण का साग़र हूँ
कोमल इतनी दुलारी भी,
महकता ये जहान मुझसे
हां मैं हूँ फ़ुलवारी भी।
****
औरत हूँ, मैं नारी हूँ………..
जो ताकते,मरोड़ते हैं
हूँ शक्ति मैं,धधकती चिंगारी भी,
नाप दूँ मैं गहराइयाँ
हूँ क़द्रदान महतारी भी।
****
औरत हूँ, मैं नारी हूँ………..
सहस्र दिलों की आस मैं अहसास हूँ
चाहतों का गुम्बज, खुशियों की पिटारी भी,
परिंदों सी है उड़ान मुझमें
तीन लोक फैलाती उजियारी भी।
****
औरत हूँ, मैं नारी हूँ…………….
काटती मैं बेड़ियाँ
मिटाती मिथ्यायोँ की बीमारी भी,
भोर हूँ, अवतार मैं
हूँ शक्तिस्वरूपा प्यारी भी।
****
औरत हूँ मैं,नारी हूँ………..
ख़ुद टूट के मैं जोड़ती
कुलों की टूटी अटारी भी,
गुमाँ के तरु झुका दिए
हूँ तलवार मैं दो धारी भी।।
****
औरत हूँ मैं, नारी हूँ………
©कुलदीप दहिया “मरजाणा दीप”