Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Dec 2024 · 3 min read

ओ मनहूस रात…भोपाल गैस त्रासदी कांड

ओ मनहूस रात…भोपाल गैस त्रासदी कांड

विश्व का सबसे दर्दनाक तांडव ….

वो 2 दिसंबर 84 की दरमियानी मनहूस रात ।
सुकून से सोता शहर भोपाल के रात एक बजे की बात।।
हवा में नमी जोरों की ठंडकता ।
सूनी मांग की तरह शांत, खाली था प्रायः हर रास्ता ।।
कि इस शताब्दी के सबसे दर्दनाक तांडव का
जन्म हुआ-
हवा के झोंके जो जिंदगी देते थे, मौत की नींद सुलाने पर तुल गये ।
जहरीली गैस के रूप में यमराज के द्वार खुल गये ।।
जीवन दायिनी हवा भी मौत का कफन हो गयी ।
जीते जी जिवित जिंदगी दफन हो गयी ।।
गैस फैलने की दिशा के घर और गली मौत की चपेट में आ गई ।
ओ मिथाइल आइसोसाइनेट जहरीली गैस निर्दयी होकर कहर ढा गई ।।
आदमी, पशु -पक्षी तक जो जिस हाल में थे,
जीने की आस लिए भागने लगे ।
निर्बल और बेबस मुक्ति के लिए ताकने लगे ।।
इधर हर घर और गली में हाहाकार हो रहा था ।
उधर जिम्मेदार मजे से सो रहा था ।।
मौत की उस महक से दूर सपनों के नगर में ।
आया भूचाल था उधर सारे शहर में ।।
जिंदगी और मौत के बीच युद्ध घमासान हो गया ।
जिंदा भोपाल शहर क्षण भर में श्मशान हो गया ।।
एक जिम्मेदार आदमी ने प्रयास करने के लिए थोड़ी हिम्मत जुटाई ।
कलाई पकड़कर पत्नी बड़बड़ाई ।।
महज हमदर्दी के लिए क्यों ये रिस्क उठा रहे हो ।
खुद ब खुद औरों के लिए मौत के मुंह में जा रहे हो ।।
और इस तरह कुंए में दूध डालने वाली
कहावत की तरह , सब एक दूसरे का मुंह ताकते रहे ।
जहरीली गैस के उस आलम में अंधे होकर लोग
मौत का कुंआं झांकते रहे ।
उल्टी, खून, आँखों में जलन,
और लाशों से राहें भर गई ।
देखकर अमानवीय तांडव हमदर्दी भी घुटकर मर गई ।।
जनता कीड़े-मकोड़े की तरह बिलबिला रही थी ।
मौन मौत की ओर जाती सिर्फ उनकी हरकत चिल्ला रही थी ।।
उस जहरीली गैस की हवस के शिकार लोग
अंधत्व से ऐसे चल रहे थे ।
कि जिंदा आदमी ही आदमियों को कुचल रहे थे ।।
घूटती सांसे भी मानवता को नाप गई ।
देखकर दर्दनाक कहर मौत भी कांप गई ।।
देखकर ओ खौफ़नाक मंजर ।
दहल गया दरिया, सहम गया समंदर ।।
मगर किसी ने इन निरीहों पर ध्यान नहीं दिया ।
मौत के डर से घर से बाहर जाने का नाम नहीं लिया ।।
याद तब आयी जब बहुत हो चुका था ।
ओ घातक तांडव अपना काम कर चुका था ।।
लाशें कंकड़-धूल की तरह सड़कों पर बिछ गयी थी ।
टंकी से गैस नहीं शायद मौत रिस गयी थी ।।
विश्व के लिए यह एक और हिरोशिमा की घटना बनकर आगे आयी ।
लकड़ी से लाशें नहीं लाशों के ढ़ेर में लकड़ी जलाई गयी ।।
ट्रकों और गाडियों में गठ्ठर की तरह इंसानी लाशें फिंक रही थी ।
इंसानों के द्वारा इंसानियत देखो कैसे बिक रही थी ।।
मौत के अंजाम से दूर ठेकेदार ।
हो गए फरार ।।
जिन्होंने भी ये जाना वे कराह उठे-
कि स्वार्थ और लालच भी इतनी घिनौनी हो गई है ।
कि कर्तव्य और जिम्मेदारी उसके सामने बौनी हो गई है ।।
मुआवजे देकर लोग किनारे हो गये ।
वो मूक दर्द के लिए मारे बे सहारे हो गये ।
ऐसे वक्त में भला इससे बेहतर क्या होती है सजा ।
खेद, सहानुभूति, वादा और मुआवजा ।।
और सुनो दोस्तों उन मजलूमों का इनाम
जिनने खो दी अपनी जिंदगी की हर सुबहो शाम
उस तांडव में भ्रष्टाचार भी मजबूर होकर कटिबद्ध हो गया ।
सजा के नाम पर उस विनाशकारी, हत्यारी कम्पनी का सिर्फ लायसेंस रद्ध हो गया ।।
आप ही बताइये हत्यारे एैसे ही बख्शे जायेंगे ।
तो कल भोपाल ही नहीं सारी दुनिया के लोग यूँ ही मारे जायेंगे ।।
सजा के तौर पर सिर्फ कहीं लायसेंस रद्ध होंगे ।
तो फिर सिफारिश के साथ लायसेंस पंजीबद्ध होंगे ।।
राहत जारी है पर जिंदा जख्म नहीं भर रहे हैं ।
कहते हैं कि आने वाली नश्लों पर भी उस जहरीली गैस के दुष्प्रभाव उभर रहे हैं ।।
स्मृतिशेष जिंदगी अब भी चीखती है, चित्कारती गली है …..
जो त्रासदी के शिकार हैं उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि है…..

Language: Hindi
21 Views

You may also like these posts

sp114 नदी में बाढ़ आने पर
sp114 नदी में बाढ़ आने पर
Manoj Shrivastava
गॉधी शरणम् गच्छामि
गॉधी शरणम् गच्छामि
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
रमेशराज की पत्नी विषयक मुक्तछंद कविताएँ
रमेशराज की पत्नी विषयक मुक्तछंद कविताएँ
कवि रमेशराज
बलदेव छठ
बलदेव छठ
Mahesh Jain 'Jyoti'
भूल चूका हूँ सब कुछ बाबा- भजन -अरविंद भारद्वाज
भूल चूका हूँ सब कुछ बाबा- भजन -अरविंद भारद्वाज
अरविंद भारद्वाज
कब बोला था
कब बोला था
Dr MusafiR BaithA
मित्रों से अच्छा नहीं,
मित्रों से अच्छा नहीं,
sushil sarna
वेलेंटाइन डे स्पेशल
वेलेंटाइन डे स्पेशल
Akash RC Sharma
बॉलीवुड का क्रैज़ी कमबैक रहा है यह साल - आलेख
बॉलीवुड का क्रैज़ी कमबैक रहा है यह साल - आलेख
डॉक्टर वासिफ़ काज़ी
*हिंदी मेरे देश की जुबान है*
*हिंदी मेरे देश की जुबान है*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
रिश्ते निभाना जानता हूँ
रिश्ते निभाना जानता हूँ
Sudhir srivastava
बस इतना-सा प्रेममय, हो जाना घनश्याम।
बस इतना-सा प्रेममय, हो जाना घनश्याम।
लक्ष्मी सिंह
समय एक जैसा किसी का और कभी भी नहीं होता।
समय एक जैसा किसी का और कभी भी नहीं होता।
पूर्वार्थ
शिक़ायत (एक ग़ज़ल)
शिक़ायत (एक ग़ज़ल)
Vinit kumar
एक तरफा मोहब्बत...!!
एक तरफा मोहब्बत...!!
Ravi Betulwala
मन डूब गया
मन डूब गया
Kshma Urmila
पटाक्षेप
पटाक्षेप
इंजी. संजय श्रीवास्तव
"परीक्षा के भूत "
Yogendra Chaturwedi
मेरा भारत जिंदाबाद
मेरा भारत जिंदाबाद
Satish Srijan
*प्रेम नगरिया*
*प्रेम नगरिया*
Shashank Mishra
गम में वह कुवत है कि,
गम में वह कुवत है कि,
TAMANNA BILASPURI
Quote Of The Day
Quote Of The Day
Saransh Singh 'Priyam'
रात अभी अलसाई है,  जरा ठहरो।
रात अभी अलसाई है, जरा ठहरो।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
मौलिकता
मौलिकता
Nitin Kulkarni
*हुआ गणेश चतुर्थी के दिन, संसद का श्री गणेश (गीत)*
*हुआ गणेश चतुर्थी के दिन, संसद का श्री गणेश (गीत)*
Ravi Prakash
4070.💐 *पूर्णिका* 💐
4070.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
समाप्त हो गई परीक्षा
समाप्त हो गई परीक्षा
Vansh Agarwal
विषधर
विषधर
आनन्द मिश्र
*बता दे आज मुझे सरकार*
*बता दे आज मुझे सरकार*
Dushyant Kumar
ध्यान सारा लगा था सफर की तरफ़
ध्यान सारा लगा था सफर की तरफ़
अरशद रसूल बदायूंनी
Loading...