“ऐ ख़ुदा मेरा यार लाक़े दे”
ऐ मस्त हवा मस्त फ़िज़ा मुझें मेरा यार लाक़े दे
मुझें नहीं चाहिए कोई औऱ तू वही यार लाक़े दे
अब तू ही बता क़ुसूर मेरा ऐ ज़मीं-ओ-आसमां
ऐ घटा ऐ सदा तू चंद गिरां लम्हें उधार लाक़े दे
मुझें लेने दे साँस घड़ी दो घड़ी जुनूँ-ए-इश्क़ में
ऐ मदहोश समां तू मुझें मेरा दिले बेक़रार लाक़े दे
कोई चेहरा हु बा हु मुझे ना दिखा तू फ़िरदौस
मेरी धड़कन में है जो फ़ना, वही दिलदार लाक़े दे
मेरी हालत है क्या उस बग़ैर, तू मेरा आशियां देख
ऐ वक़्त मेरे हमदर्द खो गया है मेरा घरबार लाक़े दे
मैं दोनों जहाँ में जिधर देखता हूँ उसे ही देखता हूँ
मेरा संसार है वो ऐ ख़ुदा तू मुझें मेरा संसार लाक़े दे
_____अजय “अग्यार