एक नेता
एक नेता
_______
आओ,एक नेता को जानें;
बेचैन जो,सदा कुर्सी पाने।
हसता जिसपर,जग सारा;
जिसे देख,चढ़ जाए पारा।
बदल-बदल , अपना भेष;
वह बंदा, जाता है विदेश।
बुद्धि पायी है, पप्पू वाली;
मूर्खता पे बजे,खूब ताली।
अज्ञानी वो, बड़ा निराला;
दाढ़ी सफेद, कोट काला।
कहलाए , नौजवान नेता;
हाथ उठाकर उपदेश देता।
मचाए वह , सदा ही शोर;
कौआ को भी कहता,मोर।
वो आलू को,सोना बना दे;
बयान से,सर को चकरा दे।
भटक-भटक, सीखता मंत्र;
खतरे में लगे उसे,लोकतंत्र।
गोरे व पश्चिम से , है आशा;
फेके सदा शकुनी सा पासा।
____________________
……..✍️पंकज कर्ण
कटिहार।