एक दीपक तो जला दो – कोरोना संक्रमण @korona
एक दीपक तो जला दो
डर, बहम और संक्रमण से
भय के अंधेरे आक्रमण से
जीत का आगाज करके
घर की सीमा ही में रहकर
अनुशासन की बाड़ बना दो।
एक दीपक तो जला दो।
नीरवता और शांत क्षण को
बदल दो एक नव सर्जन में
बीज तुम एक नया बो दो
मन की भूमि अन्तरतम में।
जिंदगी को बदल डालो।
एक दीपक तो जला दो।
दूर सब सबसे रहो और,
रखो दिल की निकटता
सजग प्रहरी बनो खुद के
देश प्रहरी अडिग खड़ा
साहिल का तुम साथ निभा दो।
एक दीपक तो जला दो।
संक्रमण की महामारी है
पार न तुम रेख करना
भावनाओं के समंदर को
सदा ही भरे रखना
संक्रमण की चैन तोड़कर
दीप की माला बना दो।
एक दीपक तो जला दो।
गोविन्द मोदी
कोरोना की लड़ाई हमे मिलकर ही लड़नी होगी और इसकी अवधि आने वाला 2020 तो रहने ही वाली है। अतः एक स्व अनुशासन और सरकार के निर्देशों का पालन करके ही हम इससे मुक्ति पा सकेंगे।