एक था डॉक्टर-एक थे संत
इसमें कोई दो राय नहीं कि डॉ.भीमराव अंबेडकर एक बहुत बड़े आदमी थे। यह भी सच है कि कई मुद्दों पर गांधी जी से उनकी वैचारिक असहमति थी। लेकिन किसी को भी यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि तमाम अंतर्विरोधों के बावजूद वे दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते थे! मैं अपने बहुजन साथियों को यह आगाह कर देना चाहता हूं कि गांधी जी को छोटा करके वे बाबा साहेब को और बड़ा नहीं कर सकते।