एक कवि का दर्द
आज की कविता कवि को समर्पित है
ज़रा दिल से पढना दोस्तों
.
कवि दिल की तस्वीर को कागज पे उतारता है
अपने मन के भावों से, कविता को संवारता है
.
लिखता है काटता है फिर लिखता है काटता है
खुद अपने ही लिखे में, फिर कमियां छांटता है
.
कलम से कुछ गलत ना लिख जाए वो डरता है
एक चित्रकार की भांति कविता में रंग भरता है
.
कविता कवि की आत्मा का एक हिस्सा होता है
हर शब्द में उसके जीवन का एक किस्सा होता है
.
एक लेखक का जीवन बहुत बड़ा त्याग होता है
ये कविताएं लिखना राग नही बड़ा वैराग होता है
.
एक कवि की जागीर बस उसके शब्दों के मोती है
बस थोड़ी वाह वाह ही एक कवि की पेमैंट होती है
.
छंद को मिलाना कोई बच्चों का खेल नहीं होता है
एक कवि जीवन की लड़ाई में, फेल नहीं होता है
.
कवि बेचारे शोषण से, बहुत मजबूर हो जाते हैं
कवि से रिस्ते नाते भाई बंद सब ही दूर हो जाते हैं
.
एक गीतकार ही एक गायक का आधार होता है
फिर भी उनकी नज़रो में बिल्कुल बेकार होता है
.
कोई क्या जाने इसमें कितनी माथाखोरी होती है
दिल बडा दुखता है, जब कविताएं चोरी होती है
.
इतनी मेहनत के बाद भी कविता वेस्ट हो जाती है
डालने की देर नहीं होती, कोपी पेस्ट हो जाती है
.
कविता चोरी कर सकते हो कवि का दिमाग नहीं
आजाद मंडौरी लिखने की ठंडी होती आग नहीं