ऊँ नमः शिवाय!
500/500 (A)• ऊँ नमः शिवाय!
आओ करें वंदना शिव की,ऊं नमः शिवाय!
जगत्राता, जगपालक शिव की
देवाधिदेव भोले शंकर की
आओ करें वंदना शिव की,ऊं नमः शिवाय!
जय भोले शंकर,जय शिवशंकर, ऊं नमः शिवाय!
आप सत्य हैं,आप ही शिव हैं,आप ही सुंदर हैं
जय भोले शंकर, जय शिवशंकर, ऊं नमः शिवाय!
जो भी सत्य है, जो कुछ सुंदर है,मध्य में शिव ही हैं
पालनहार हैं, संहारक भी, सत्यं, शिवं, सुन्दरम् हैं
जय भोले शंकर, जय शिवशंकर, ऊं नमः शिवाय!
सत्य ही सुंदर है,शिव ही सुंदर है,
सत्य व सुंदर जो भी है, सब कुछ शिव ही है
जय भोले शंकर, जय शिवशंकर, ऊं नमः शिवाय!
यूँ तो गिरिराज हिमालय है, कैलाश का पर्वत है
परन्तु अखिल ब्रह्मांड चराचर शिव से ही आच्छादित है
जय भोले शंकर, जय शिवशंकर, ऊं नमः शिवाय!
***राजेंद्र प्र• गुप्ता,मौलिक/स्वरचित,11/03/2021***