उसे इस बेतुके सवाल का जवाब चाहिए
उसे इस बेतुके सवाल का जवाब चाहिए
जिसे किताब के बदले में हिजाब चाहिए
इस सुरत में भला तालीम को भी क्या हासिल होगा
जहां किताब के हर पन्ने पर नकाब चाहिए
मैं न मानूंगा तुम्हारी तरक्की पसंद दलीलों को
यहां हर बच्ची जब तक न कहेगी मुझे किताब चाहिए
एक ही घर है हिन्दुस्तान और हम सब को रहना है
वही संस्कार और अदबो आदाब चाहिए
अंजाम से बीना खौफ खाए जिसने सच बोला है
ऐसे शख्स को मिलना तो ख़िताब चाहिए
गैर की हयात के फैसले करते हैं जमी वाले
ऐसे नामुरादों को भी खुदा से सवाब चाहिए
हिन्दी और उर्दू ही नही कन्नड़ में भी शेर कहेगा तनहा
हां बस आपकी मुहब्बतें बेहिसाब चाहिए