उद्देश्य रहित जीवन में
उद्देश्य रहित जीवन में
हर क्षण का मूल्य है।
व्यर्थ समय जीवन में
न नष्ट किया जाए ।।
प्राप्त हो तुमको फिर
लक्ष्य भी तुम्हारा ।
प्रयास सफलता का गर
दिन रात किया जाए ।।
ईश्वर का हर परिस्थिति में
धन्यवाद किया जाए।
जिस रूप में मिले जीवन
स्वीकार किया जाए ।।
ईश्वर को पाने का ह्रदय से
प्रयास किया जाए ।
मानवता के भाव का
स्वयं में संचार किया जाए ।।
इतिहास के पन्नों का
पुनः अध्ययन किया जाए।
जिन्हें विस्मृत किया है
उन्हें स्मरण किया जाए ।।
डाॅ फौज़िया नसीम शाद