उच्च शिक्षा गृहण करने के बाद अमीरों के गुलाम न बने!
जब आप छात्र जीवन से निकल कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते हैं। आपको अपना अमूल्य जीवन को किसी का गुलाम न बनाएं।अगर आपने उच्च शिक्षा प्राप्त कर ली है , तो फिर आपका महत्व और भी बढ़ जाता है।आप भौतिक सुख सुविधाओं को बटोरने के चक्कर में पड़े। अपने जीवन की सच्चाई को जाने।जब आप कहीं पर नौकरी करने जाते हैं।तब आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक अपनी जवाबदारी निभाये। किसी भी गलत आदेश का विरोध करें। जिससे आपको किसी भी कार्य का मोहरा न बना सके ।
जब कोई भी प्रायवेट कम्पनी अपने फायदे के लिए , आपसे गलत काम करवा सकती है।अगर जनता का नुक़सान हो रहा हो तो तब आपको ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए। सत्य को ध्यान में रखकर ही आपको अपना काम करना है।भले ही आपको कितनी बड़ी कुर्बानी देने पड़े। नही तो आपका उच्च शिक्षित होना बेकार है। आपको पैसा मेहनत और ईमानदारी से कमाना है। नही तो आपका भविष्य अंधकार में पड़ जायेगा। आपको अपनी बिषम परिस्थितियों से नहीं घबराना है । यही आपकी शिक्षा का रहस्य है।कि आपके पास सच्चा ज्ञान है।जो व्यक्ति ज्ञान वान होते हैं।
वे हमेशा अभय होकर जीते हैं। और वे हुक्म के गुलाम नहीं बनते हैं। और अपनी जिंदगी को स्वतनत्र होकर जीते हैं। आपको कभी भी अपने आप को किसी से कमजोर नहीं समझना चाहिए।