ईमानदारी का गीत
ईमानदारी है जीवन की शान,
सत्य की राह, आत्मा का मान।
यह एक दीपक, जो राह दिखाए,
अंधकार में भी उजियाला लाए।
झूठ की रेत पर न खड़ा हो जीवन,
सत्य की चट्टान पर बने भवन।
धन-दौलत से बड़ा है ये मूल्य,
जो बनाए हमें निर्मल और अनमोल।
चमक चाहे क्षणिक हो झूठ की,
सत्य की रोशनी सदा स्थायी।
ईमानदारी का जो आलिंगन करे,
हर मनुष्यता उसे सराहे।
यह वह बीज, जो रिश्तों में बहे,
विश्वास की जड़ों को गहराई से गढ़े।
जो इसे अपनाए, वह सच्चा वीर,
जीवन की लड़ाई में सदा अधीर।
न कोई लालच, न कोई भय,
ईमानदारी से जुड़ा हर हृदय।
कठिनाई चाहे आए राह में,
सत्य सदा हो हमारे साथ में।
धोखे की छाया भले आकर्षक लगे,
ईमानदारी ही दिल को सच्चा सुकून दे।
समय की कसौटी पर वही खरा उतरे,
जो सत्य के दीप को सदा जलाए।
यह नैतिकता की गूंज, जीवन का सार,
हर व्यक्ति का अनमोल आभूषण और आधार।
बिना इसे अपनाए सब व्यर्थ है,
जीवन के हर क्षेत्र में यह ही अर्थ है।
ईमानदारी से जीना है सहज,
बनाता हमें निडर और स्वतंत्र।
हर क्षण, हर पल, हर कार्य में,
सत्य का ही दीप जलाना है।
आओ, मिलकर इसका गीत गाएं,
हर हृदय में इसे फिर से जगाएं।
यह हमारे जीवन की पहचान बने,
संपूर्णता का पथ आसान बने।
ईमानदारी का जो साथ निभाए,
हर सुख-दुख में विजय पाए।
यह गीत हमारे जीवन का हिस्सा हो,
हर संघर्ष में यह मार्गदर्शक हो।
सत्य और ईमान का यह दीप जलाएं,
इस गीत को हर युग में दोहराएं।
ईमानदारी ही हमारा धर्म,
यही जीवन का सच्चा कर्म।