इश्क की गलियों में जनाब दिल सच्चा सा लगता है
कुछ कच्चा सा लगता है
अभी बच्चा सा लगता है
इश्क की गलियों में जनाब
दिल सच्चा सा लगता है
उकूबत है इश्क में ग़ालिब
तभी दिल बिखरा सा लगता है
गुलशन होता है जहाँ सारा जब
गुलिस्तां भी विरह में उजड़ा सा लगता है
तब्दील है तबस्सुम भी आज की तारीख में
गमं आज तर्जुमान का तोफहा सा लगता है
तर्जुमान —– अनुवादक
तस्ववुफ़ है तसव्वुर में उनके
नदीम वो ख़ुदा सा लगता है
तस्ववुफ़—-सूफ़ीपन, रहस्यवाद
नग्मा सुनाये फिरता है जानी
जख्म अभी ताज़ा सा लगता है
जनाज़ा उठ रहा है चश्म-ओ-चिराग का
शायद इश्क में ठोकर खाया हुआ सा लगता है
चाह कर भी खामोश है अज़ीज़ अज़ाब में
इश्क के खुमार में डूबा हुआ सा लगता है
अज़ीज़—–प्रिय
अज़ाब—-दर्द,पीड़ा
आइना ही हकीकत दिखाता है
आईने से वो डरा हुआ सा लगता है
अलफ़ाज़ भी गुलाम है अब भूपेंद्र के
इख्लास भीअब इम्तिहान सा लगता है
इख्लास—-प्रेम
बेइलाज़ है ये इल्म अब भूपेंद्र का
इश्क में कल्ब चोट खाया सा लगता है
भूपेंद्र रावत
2/08/2017