इतना सा तुम कर दो
इतना सा तुम कर दो
हां, हां अभी, अभी सुना हमनें
औरतों के लिए कितना कुछ कर दिया
सुकन्या योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
बस में सीट,फ्री में स्कूटर,सिलाई मशीन
मेट्रो,ट्रेन में डब्बा,रिजर्वेशन और कोटा
कितना कुछ बखान किया जाता
पर इससे असल में कुछ हो पाता
करना हैं तो बस इतना सा कर दो
जब वो विचार रखे,तो बराबरी से सुनो
उसे सिर्फ नारी कहके आगे ना करो
और बगल वाले को कोहनी मार
एक तीखी सी हंसी न हंसो
और जब तुमसे वो ऊंचा उठ जाएं
तो उसे चरित्रहीन मत बताना
उसके कपड़ो को निशाना ना बनाना
देना है तो बस बराबरी का माहौल दे दो
ना खुद से कम ना ही खुद से जायदा
बस इतना सा कर लो तुम बादा
सीट, ट्रीट कुछ नही चाहिएं
एक भय मुक्त बस माहौल दिला दो
उसके हुनर पर तुम ना खिलखिलाओ
ना ही उसके प्रमोशन पर
बिना वज़ह कोई बात बनाओं
खुली खिड़की से झांकना चाहा हैं उसने
टकटकी लगाए इंतजार किया बरसों
और जब सपने सच हो रहे हैं उसके
भागीदार बनो कदम से कदम मिला कर
हौंसला बड़ा दो बस पीठ थपथपाकर
दीपाली कालरा