आज़ाद गज़ल
खुश हूँ मैं या खफ़ा पता नही
दुआ हूँ के बददुआ पता नही ।
हलचल तो है धड़कनो में यार
हूँ मगर क्या, ज़िंदा पता नही।
सुबहो शाम करूँ सांसें तमाम
और कुछ तो इसके सिवा नही।
मिटा दे जो अमीरी-गरीबी को
बनी आज तक कोई दवा नही।
कहने को तो हैं सभी अपने याँ
हाँ वक्ते गर्दिश कोई सगा नही ।
-अजय प्रसाद