आशा की किरण
आशा की किरण
आ गई वही निस्तब्ध निशा ,
मन है एकांत शांत-विशांत ।
झुंझला कर विश्वास डोल रहा,
आशा की किरण बोल रहा।
ह्रदय को रख तसल्ली धैर्य से ,
कट जायेगा दिन शिकायतों का।
हालातों का हुलिया बदलेगा,
निराशाओं का दौर गुजरेगा ।
वक़्त के हाथ नहीं होते शिकार।
जीवन जीना है हमारा अधिकार ।
आखरी बाजी का नहीं फिकर ,
कितने नजर लगाये दुश्मन इधर।
रखते हैं हम जीतने का माद्दा ,
मुश्किलें आये कम या ज्यादा ।
जीत का जज्बा रख खड़ा येही,
हारा है वही जिसने लड़ा नहीं।