बरहना लाशें
नाज़ों से पाली हुई
पलकों पे सजने वाली
माँ की परछाईं
बाप की जान
जब टुकड़ो में
उठाई जातीं हैं
या आधी रात
मार कर जला दी जाती हैं
या कुचली मिलती हैं
ईंट पत्थरों से
घोंटी, जलाई, रेती गयीं
डुबोई गयीं
या किसी लुटे पीटे खेत मे वीरान
मैं नहीं जानती
उतना दुःख पहाड़ उठाए
तो ढह
कौन से कलेजे से
बाप समेटते हैं
उनके टुकड़े,
माएँ अपने आँचल से ढकतीं हैं
बरहना लाशें
फिर भी नहीं थमती दरिंदगी
नहीं रुकती वहशतें
बस आँसू सुख जातें हैं
न्याय मांगने वाली आवाज़ें
कुचल दी जातीं हैं
चीखते गुहार लगाते लोग
थक जाते हैं
और फाइलें दबा दी जाती है