आर्थिक लेखाबन्दी दिवस
आज 31 मार्च है वार्षिक
आर्थिक लेखाबन्दी दिवस,
कोई व्यस्त है बही खातों में
कोई आय छुपाने को विवश
झूठे सच्चे खर्च दिखा कर
कर बचाने की करें कोशिश
अधिवक्ता लेखाकार सब करें
जुगत जुगाड़ प्रयत्न विशिष्ट,
आयकर विवरणी में सब
कर बचाना चाहते हैं और
हम सही आंकड़े छुपाते हैं
पर इन सब के बीच हम
ये क्यूँ भूल जाते हैं कि
एक और लेखाबन्दी भी
होती है हमारी, वो है
हमारे कर्मो की लेखाबन्दी,
पुण्य पापों की लेखाबन्दी
जिसके खातों के हिसाब
किताब रोज़ ही चित्रगुप्त
कर रहे हैं बिना पक्षपात
ना अधिवक्ता ना लेखाकार
वहाँ चले ना कोई जुगाड़,
कभी भी भरनी पड़ सकती
है आपको कर्मो की विवरणी
बस रहो हरदम सतर्क तैयार
ना चलेगी वहाँ सिफारिश,
ना ही बढ़ेगी तिथि अंतिम,
हिसाब होगा सब गिनगिन,
अभी समय से करलो तैयारी
जाने कब आ जाये बारी?
बस एक ही उसकी टर्म,
कर लो कुछ पुण्य कर्म।
कर लो कुछ पुण्य कर्म।।
दीपाली कालरा