आमर सिंह चमकीला
अमर सिंह चमकीला
*****************************
अमर सिंह चमकीला कमाल कर गया
गायिकी में अमर अपना नाम कर गया
1.
दुगरी का धनी राम जो बहुत था गरीब
मगर आमजन दिल के बहुत था करीब
जग में वो असाधारण है काम कर गया
गायिकी में अमर अपना नाम कर गया
2.
हरी सिंह का सपुत्र, था छिंदे का शिष्य
कड़े परिश्रम से उसने बनाया भविष्य
लाल मारुति से चक्का जाम कर दिया
गायिकी में अमर अपना नाम कर दिया
3.
गीतकारी में गीतों का था लोहा मनाया
सुरीले गीत गाकर निज सिक्का जमाया
तूंबी तान पर बच्चा बच्चा था नचवाया
गायिकी में अमर अपना नाम कर गया
4.
एक दिन में तीन -तीन अखाड़े लगाए
कुँवारे युवाओं के कुँवारे दिल धड़काए
सारी दुनिया को अपना दीवाना बनाया
गायिकी में अमर अपना नाम कर गया
5.
जो भी सुने चमकीला दीवाना बन जाए
रोम रोम उसका खुशी खुशी खिल जाए
ग्रामीण पंजाबी बोली का नाम कर गया
गायिकी में अमर अपना नाम कर गया
6.
डूब जाए वंश जिसने पाप था कमाया
अमरजोत संग चमकीला मार मुकाया
सुखविन्द्र ने चमकीला दिल में बसाया
गायिकी में अमर अपना नाम कर गया
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)